बालिका के विवाह हेतु सहयोग देकर जरूरतमंद माता को सम्बल प्रदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-DEC-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की पंचशील नगर इकाई द्वारा जरूरतमंद परिवार की विधवा महिला श्रीमती मांगीबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मुरारीलाल जिनकी पांच पुत्रियां है कि एक बालिका सुश्री सरस्वती के विवाह में सहयोग किया गया। पंचशील नगर इकाई की मंत्री श्वेता छाबड़ा ने बताया कि इस क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता रिचा अग्रवाल ने इस परिवार की स्थिति के बारे में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी को बताते हुए वैवाहिक कार्य में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवं समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती नवल छाबड़ा के मुख्य आथित्य में विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य आने वाली सामग्री जिसमें 1 बेस ,21 साड़ीया, सलवार सूट, कोट, ब्लेजर, ब्लैंकेट, सौंदर्य प्रसाधन का समान, घर सजावट का सामान, कुकर, ओवन, आकर्षक पर्स, बैग, पंखा, प्रेस, गैस चूल्हा,बेड शीट,रसोई में कार्य आने वाले बर्तन, सेलों के आइटम, आदि देकर सहयोग प्रदान किया गया। युवा महिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल ने अपने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अब तक 120 जरूरतमंद परिवार की माता को इस प्रकार का सहयोग दिया जा चुका है। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी समिति सदस्याओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, भावना बाकलीवाल, नवल छाबड़ा, श्वेता छाबड़ा, मोनिका गंगवाल ,पुष्पा पाटनी, उषा सेठी, सुप्रिया पाटनी, प्रीति पाटनी, कुसुम मुरारी, निर्मला झांझरी, कुसुम पाटनी, वीरेंद्र बाकलीवाल, कपिल पाटनी ,लोकेश पाटनी आदि मोजूद रहे।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत