सिताराम एनवायरनमेंटल्स ट्रस्ट द्वारा वृद्ध व अनाथ बच्चों को नाश्ता करवाया, कम्बल भी बांटे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2024 || अजमेर || सिताराम एनवायरनमेंटल्स ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपा वि अल नायर एवं कार्यकर्ता रंगलाल जी ने अजमेर में वृद्ध और अनाथ बच्चों को इडली सांभर का नाश्ता कराया और कम्बल बांटे अनाथ बच्चों और वृद्ध लोगों को आशीर्वाद और स्नेह के साथ भोजन करा कर अपने दिन को खुशियों से भरा और प्रत्येक माह इसी प्रकार इनके लिए कुछ न कुछ हेल्दी बनाके खिलने का प्रण लिया। उनका कहना था की हम हमारी दुकान पर रोज पैसो के लिए काम करते हे पर आज हमने आशीर्वाद और अंतर आत्मा की ख़ुशी के लिए काम किया है। ये कार्य करके उन्हें अत्यंत ख़ुशी का अहसास हुआ हे। इसी तरह से सभी को अपनी खुशियों में शामिल करने का आग्रह किया। सीता राम पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष दीपा वी एल नायर, सत्यनारायण सेन, वेणु कुट्टन नायर, लीला नायर , राहुल सेन, रंगलाल, निखिल सैन, चंद्रकांता सेन, ललित सेन , प्रीती सेन , हरप्यारी सेन , ऋषिकेश जालवाल, आशु शर्मा, साथ रहे और करीब 100 लोगों को खाना खिला कर शीत से बचने के लिए कमबल वितरित किये और सभी को कुछ पल की खुशिया देने की कोशिश करी।।।।।।मम

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत