निशुल्क विशाल सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर में 272 मरीज हुए लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024
|| अजमेर || जे एन यू सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर एवं प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण समिति गुलाबपुरा के सयुंक्त तत्वावधान मे निशुल्क मेगा मल्टी सुपर स्पेशियालिटी चिकित्सा परामर्श व जाँच शिविर प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण समिति रेफरल हॉस्पिटल रोड गुलाबपुरा मे आयोजित किया गया।डॉ. संदीप बख्शी चांसलर JNU के निर्देशानुसार इस शिविर मे देश के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन डॉ. सत्यब्रत मोहंती, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार मीणा, मूत्र,गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ चंद्र, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक राठौड, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विन्नी भारद्वाज द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श से 272 मरीजों की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया, लायजनिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठरवाल ने बताया कि शिविर में ECG, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई व भर्ती हो ईलाज करवाने वालों को निशुल्क vahan की सुविधा दी गई।
शिविर का उदघाटन इंद्र जी चपलोत के द्वारा किया गया, प्लास्टिक सर्जन डॉ सत्यव्रत मोहंती एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद ने ने लोगों को कैंसर के बचाव एवं उपाय के बारे में तथा प्लास्टिक सर्जरी के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए सभी को इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । शिविर के दौरान श्री प्राज्ञ युवा मंडल विजयनगर के द्वारा अस्पताल परिसर में एक वाटर कूलर प्रदान किया गया जिसका लोकार्पण नानक श्रावक समिति के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप जी मेहता एवं प्राज्ञ युवा मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा किया गया। शिविर में मंत्री पदमचंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि के बारे में जानकारी प्रदान की, अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने जेएनयू अस्पताल से पधारे हुए डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का अभिनंदन स्वागत किया। संयोजक श्री मूलचंद नाबेड़ा एवं श्री पारसमल बबल में सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में देवकरण कोठारी, विरेन्द्र संचेती, रतनलाल चोरड़िया, शांतिलाल चपलोत, सुरेश लोढ़ा, अनिल भंडारी, मदन लाल लोढ़ा, दिनेश शर्मा, प्रेम पाड़लेचा, सुशील चौधरी, जिनेश सुराणा, अमित लोढ़ा, अमित सिसौदिया, नवीन चौपड़ा, अतुल लोढ़ा, चिमन बोहरा, डॉ भूपेंद्र चौधरी, भाग चंद भट्टेवड़ा, इंद्रा भटेवड़ा, मंजू सांखला, मोनिका बोहरा, सुगंधा भंसाली,अनिता रांका, पूजा कोठारी, ज्योति सेठी सहित काफ़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।।।।
Comments
Post a Comment