170 बालिकाओं को ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र का वितरण जैकेट्स के साथ आकर्षक प्लाजो पाकर छात्राएं हुई खुश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024
|| अजमेर || आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, लायन श्रवण राठी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से एवं लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं क्लब प्रशासक लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य में सुमेरपुर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरुरतमंद छात्राओं को शीतलहर से बचाव गर्म वस्त्र में जैकेट के साथ प्लाजो वितरित किए गए
लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल सचिव लायन मितेश गोयल कोषाध्यक्ष लायन जोधराज देवड़ा वरिष्ठ लायन एमजेएफ लायन सुरेश सिंघल आदि ने सेवा के वितरण में सहयोग किया
अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।।
Comments
Post a Comment