वकीलों का दिवाली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-NOV-2024 || अजमेर || एलपीएल समिति व मदर्स फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन विजयलक्ष्मी पार्क में किया गया।आयोजक एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि एडवोकेट आशीष राजोरिया, एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू, डॉ योगेंद्र ओझा, एडवोकेट मुकेश साहू के नेतृत्व में वकील और शहर के प्रमुख अधिकारियों का दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व महापौर एडवोकेट धर्मेंद्र गहलोत, उपाधीक्षक उत्तर रूद्रप्रकाश शर्मा, उप अधीक्षक यातायात आयुष वशिष्ठ, जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें कालेबलिया डांस, अमन दीक्षा ग्रुप डांस, आकाश विश्वकर्मा का ऊ ला ला गाना सहित राजस्थानी डांस गानों की प्रस्तुति दी गई। जिले के अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम का सहभागी बन लुफ्त उठाया, साथ ही जोधपुर में आयोजित एडवोकेट स्टेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल विजेता टीम को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जूनियर लॉ ऑफिसर जेल विभाग चंचल तंवर, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी वी डी शर्मा बगरु, वाइस प्रिंसिपल शैलेश ओझा, सेवानिवृत्त बैक अधिकारी आनंद कपूर सहित गणमान्य लोगों का भी आतिथ्य प्राप्त हुआ। धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि जीवन मे इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए जिस से अधिवक्ताओं के फाइलों के साथ साथ थोड़ा मनोरंजन भी होता रहे, मैं सभी राजनैतिक पदों पर पूर्व हो सकता हूँ मगर एडवोकेट में कभी पूर्व नही होऊंगा। रुद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि शानदार कार्यक्रम का आयोजन निश्चित स्ट्रेस को कम करता है, लगातार ऐसे आयोजन करने चाहिए ताकि एडवोकेट के साथ प्रशासन का मेल मिलाप बढ़ता रहे। यातायात उपाधीक्षक आयुष वशिष्ठ ने कहा सभी को किसी ने किसी खेल से जुड़ना चाइये ताकि फिट रहे स्वस्थ रहे । कार्यक्रम का संचालन कुणाल धवर ने की। इस कार्यक्रम में बार सचिव राजेश यादव, फुरकान शेख, डॉ राहुल भारद्वाज बगरू, पीयूष जैन, प्रियदर्शी भटनागर, श्याम परीक, फखरुद्दीन, विवेक पाराशर, लोकेश भिंडा, अभिनव राजोरिया, संदीप, सीमांत भारद्वाज, दीपक पाराशर, दीपकशर्मा, अशोक सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह राजावत, शिवराज कुशवाह, एसके भार्गव, संदीप चोरी, अभिषेक भार्गव, भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,सतवीर सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत