महिला महासमिति के सहयोग से लाडो खुशी खुशी ससुराल जाएगी, सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दिया गया जरूरतमंद महिला की बालिका के विवाह में सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-NOV-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की छतरी योजना इकाई के सहयोग से गंज क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती दुर्गा जिनके पति वर्षों पूर्व घर छोड़कर चले गए थे की पुत्री मयूरी जिसका विवाह 10 नवंबर को होने जा रहा है के विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री का सहयोग करा गया। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि एक ऐसी महिला जिसका पति वर्षों पूर्व घर परिवार में पत्नी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को छोड़कर चला गया ऐसे में महिला ने परिवार की
जिम्मेदारी संभालते हुए अपने बच्चों को बड़ा किया जरूरतमंद महिला ने समिति से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवं पार्षद श्रीमती रूबी जैन के मुख्य आथित्य में वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया जिससे विवाह होने जा रही बालिका खुशी खुशी अपने ससुराल जाएगी
महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि छतरी योजना इकाई की पार्षद रूबी जैन, सीमा पांड्या,बीना कासलीवाल,मनीषा लुहाड़िया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल,अतुल पाटनी,
मधु पाटनी,पदम चंद जैन के सहयोग से सामाजिक सरोकार के अंतर्गत इस जरूरतमंद परिवार की पुत्री के वैवाहिक कार्य में आने वाली सामग्री के साथ विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया। इस अवसर पर समिति संरक्षक राकेश पालीवाल, श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी, समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,पार्षद रूबी जैन, युवा महिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल, पदम चंद जैन, कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी आदि उपस्थित रही।।।।।
Comments
Post a Comment