ट्रेफिक व्यवस्था संभालने वाले 21 कैडेट्स को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2024
|| अजमेर || ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक सप्ताह एनसीसी कैडेट्स को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक प्रबंधन सिखाया गया। ये नवाचार सीओ ट्रैफिक आयुष वशिष्ठ की पहल पर हुआ।
इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले 21 कैडेट्स को बुधवार को एसपी वंदिता राणा ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। भविष्य में यदि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए इन कैडेट्स की जरूरत होती है तो समय-समय पर इनसे मदद ली जाएगी। यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ ने बताया कि शहर के स्कूल-कॉलेजों के कुल 140 एनसीसी कैडेट्स को जीसीए चौराहा, माकड़वाली तिराहा, सेशन कोर्ट तिराहा, रीजनल तिराहा, राजा साइकिल चौराहा, पुरानी चौपाटी टी पुलिया पर लेकर जाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन और यातायात सिग्नल्स की जानकारी दी गई। कैडेट्स ने यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। टीआई नीतू राठौड़ ने बताया कि जल्द ही इसी तरह का कैंपेन स्कूल, ऑटो व टेंपों यूनियन और आमजन को साथ लेकर चलाया जाएगा। एक-एक सप्ताह इन्हें भी ट्रैफिक रेग्यूलेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ।।।।
Comments
Post a Comment