निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन रविवार 01.12.2024 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2024 || अजमेर || शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर, लायंस क्लब अजमेर आस्था, श्री प्राज्ञ जैन संस्था अजमेर, सहयोगी संस्था भारतीय जैन मिलन अजमेर शाखा 490, श्री सोहन चिकित्सालय रामनगर अजमेर, श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर, श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार दिनांक 1 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन राम नगर पुष्कर रोड स्थित सोहन चिकित्सालय परिसर में रखा गया है जिसमें शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सैनी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल पाटोदिया, वरिष्ठ रीढ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नटवर सिंह राठौड़, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष चौधरी की निशुल्क सेवाओं का लाभ आमजन प्राप्त कर सकेंगे शिविर समन्वयक पदमचंद जैन ने बताया कि दिनांक 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क परामर्श की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है *शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर बी एम डी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच)एवं ECG की सुविधा भी निशुल्क रहेगी।* शिविर संबंधित अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें *पदमचंद जैन 93143 90043* लायन अतुल पाटनी 7728049760 संयोजक लायन अनिल छाजेड 9829106083 संयोजक से संपर्क किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया