म.द.स. विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2024 || अजमेर || महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के संकुल भवन में संचालित शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गयाl व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैशाली नगर अजमेर केंद्र की प्रभारी व मोटिवेशनल स्पीकर बहिन बी. के. रूपा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में परिस्थिति कैसी भी हो मन: स्थिति मजबूत होनी चाहिए, नकारात्मक छवियों का निर्माण पूर्वग्रह से ग्रसित होने पर होता हैl हमें निरंतर असफलताओं के बावजूद जीवन में खुशी के अवसर को तलाशते रहना चाहिएl मन में निराशा व अनुभूति के भावों को साझा करने का कार्य हमें शांति प्रदान करता है और शांति का सीधा संबंध निर्णय से होता हैl उन्होंने कहा कि जीवन में अपेक्षाएं व तुलना भी मनुष्य के दुख का हेतु बनता है ,अत्यंत अधिक अपेक्षा किसी से नहीं रखनी चाहिए व न किसी से तुलना करके अपने जीवन को दुख की ओर धकेलना चाहिएl हमारा मन अधिकांश सूचनाओं का संकलन करता रहता है lयह सूचनाएं कभी-कभी हमें नकारात्मकता की ओर ले जाती हैंl उन्होंने कहा कि जीवन में स्वीकार्य भाव का होना जरूरी है, जो जीवन में आनंद की अनुभूति प्रदान करता हैl इस मौके पर बी.के. ज्योति बहिन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मन का सीधा संबंध अपने मस्तिष्क से होता है lहमेशा नकारात्मक विचार से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए lउन्होंने इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को व्यावहारिक रूप से ध्यान का अभ्यास भी करवाया lकेंद्र के सदस्य बी. के. ऋषभ ने संस्था का विषय विस्तृत परिचय प्रस्तुत कियाl इस मौके पर शिक्षा विभाग की प्रभारी प्रो. रितु माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आनंद हमारे आसपास हैं, बस उचित विचार से हम इसे अंगीकार व आत्मसात कर सकते हैं lकार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया, इसके उपरांत अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व बुके भेंट कर विभाग की ओर से सम्मान किया गयाl कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए शिक्षा विभाग में संकाय सदस्य श्रीमती गीतिका केसवानी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत कियाl कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू अग्रवाल ने किया तथा अंत में आभार डॉ नेमीचंद तंबोली ने ज्ञापित कियाl इस मौके पर शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य डॉ विष्णु कुमार, डॉ भावना गौड़, डॉ. कालिंदी लालचंदानी,डॉ आशा सेन, डॉ अमिता गर्ग, डॉ सुनील कुमार, श्रीमती अनुराधा जैन डॉ. केके शर्मा आदि मौजूद रहे ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*