स्वयंसिद्धा मेला घूमेंगे आज अजमेर पुलिस कप्तान, करेंगे खरीदारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-SEP-2024 || अजमेर || अजमेर के अरबन हाट में चल रहे सात दिवसीय स्वयंसिद्धा मेला अपने शुभारंभ के दिन से ही शहरवासियों के दिल दिमाग पर छाया हुआ है कि अजमेर नगर के चहुंओर से महिलाएं समूह में मेला देखने पहुंचने लगी हैं। सोमवार को अजमेर की श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा की सदस्यों ने मेला भ्रमण किया वहीं भीलवाड़ा से लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सदस्याएं मेला देखने अजमेर पहुंची। संरक्षक मृदुला मित्तल ने बताया कि स्वयंसिद्धा मेले को अजमेर के विभिन्न समाजों की महिलाएं देखने के लिए पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे प्रत्येक समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काफी जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष दिव्या सोमानी, सचिव अंकिता कुमावत, कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने पूरी टीम भावना से मेले की व्यवस्थाओं को संभाला हुआ है। प्रतिदिन के आयोजन बखूबी किए जा रहे हैं। कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन व राजीव शर्मा ने बताया कि मेले में सोमवार को जस्ट ए मिनट व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई इसकी संयोजक उज्जवल मित्रा थे। श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा की सदस्यों मधु पाटनी, अर्चना गंगवाल,सोनिका जैन सहित बहुत सी महिलाएं मेला देखने पहुंची। उन्होंने जमकर खरीदारी भी की। कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने बताया कि मेले में करीब 45 स्टाल लगी हैं जिसमें सभी एक से बढ़कर एक हैं। मेला घूमने आने वालों ने आगामी त्योहारों की दृष्टि से अपने लिए भरपूर खरीदारी शुरू कर दी है। आज आएंगे पुलिस कप्तान देवेंद्र विश्नोई........... अंकिता कुमावत ने बताया कि मंगलवार को अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई शाम करीब पांच बजे मेला घूमने अरबन हाट पहुंच रहे हैं वे वहां खरीदारी भी करेंगे। अतिरिक्त आयकर आयुक्त सीमा मीणा ने भी स्वयंसिद्धा मेला देखने सुबह 12 बजे पहुंचने का इरादा दर्शाया है। अजमेर के कला व संगीत जगत को समर्पित कला अंकुर संस्था के सदस्य समूह मेले में भ्रमण के लिए पहुंचेंगे। स्वयंसिद्धा मेले में मंगलवार को संगीत की स्वर लहरियां गुंजायमान होने वाली हैं, क्यों कि इंटर कॉलेज फेट के तहत मेले में सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। शाम को म्यूजिकल नाइट होगी वहीं ओपन माइक फॉर सिंगिंग का आयोजन होगा ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया