अखिल राजस्थान कर्मचारी एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंडल चैयरमैन गेरा का किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-SEP-2024
|| अजमेर || अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष कान्ती कुमार शर्मा के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को राजस्व मंडल कर बोर्ड के नवनियुक्त चैयरमैन हेमन्त कुमार गेरा का फुल मालाओं और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि हेमन्त कुमार गेरा का पिछला कार्यकाल अ अन्य जिलों बहुत सराहनीय रहा तथा यह स्पोटर्स के बालीवॉल एवं बेडमिटन के बेहरतीन खिलाड़ी भी रहें।
इस मौके पर एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष कान्ती कुमार शर्मा , जगदीश महावर , मोहनलाल चण्डालिया, मोहनलाल बिलवाल, राजेन्द्र शर्मा, सईद अहमद, अरविन्द शर्मा , राजकुमार बाघमार , बुन्दू बैग , राम सिंह रावत , भागचन्द योगी , गोपाल शर्मा , नवीन शर्मा सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें ।।।।।
Comments
Post a Comment