दसलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर भक्तिभाव से संपन्न हुई विशाल भजन संध्या

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन बीस पंथी नागौरी आमनाय पंचायत छोटा धड़ा की नसिया जी जहा अतिशयकारी एवम चतुर्थकालीन 1008 श्री आदिनाथ भगवान का दरबार है में श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल अजमेर के तत्वावधान में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे जैन भजन सम्राट प्रोफेसर सुशील पाटनी "शील",संजय पहाड़िया,सुभाष पाटनी, अंकित पाटनी,सुशील दोषी, नरेश गंगवाल, विरेंद्र जैन एवम धनकुमार लुहाड़िया आदि की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई करता हु तुम्हारा सुमरन उद्धार करो जी हे ऋषभ जिनंदा,मनहर तेरी मूरतिया मस्त हुआ मन मेरा,बाबा तेरे चरणों की बाबा चरणों की गर धूल मिल जाए सहित बीस से अधिक भजन पर समाज के हर वर्ग ने भक्ति की कार्यक्रम आयोजक एवम पुण्यार्जक परिवार के अतुल पाटनी ने बताया कि पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर विगत त्रयोदस वर्षो से आज के दिन श्रीजी के सम्मुख एवम भक्तिगान से भरपूर भजनों का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे बाबा के भक्त भावविभोर होकर भक्ति नृत्य करते है श्रेष्ठ भक्ति करने वाले 150 से अधिक व्यक्तियों को पाटनी परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री छोटा धड़ा पंचायत के पदाधिकारी एवम सदस्यगण,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सदस्याए,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर सदस्य,श्री मुनि संघ सेवा समिति के सदस्य के अलावा सम्पूर्ण जैन समाज के धर्मावलंबियो ने भाग लिया अंत में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर श्री छोटा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष दिनेश पाटनी,मंत्री नितिन दोषी,मेनेजर मनोज गोधा मुनि संग सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याएं,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के सदस्यगण, समाज श्रेष्ठी प्रतिभा सोनी, समाजसेवी राकेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी मोजूद रहे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया