श्री अग्रसेन जयंती निमंत्रण पत्रिका का विमोचन, भगवान गणेश जी और अग्रसेन जी को निमंत्रण दिया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-SEP-2024 || अजमेर || महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व सुनील गोयल नें बताया कि 27 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे 9 दिवसीय कार्यक्रमों की निमंत्रण पत्रिका का महाराजा अग्रसेन स्कूल स्थित मंदिर में प्रथम पूज्य गणेश जी, कुलदेवी माता लक्ष्मी जी, कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की विधि विधान से पुजा करके विमोचन हुआ l मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल और विष्णु मंगल ने बताया कि 18 पेज की निमंत्रण पत्रिका में 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है, कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु 80 से ज्यादा संयोजक बनाये गए हैं, मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल व दिनेश प्रणामी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे से केसर गंज से वाहन एवं साईकिल रेली से होगी तत्पश्चात शाला प्रांगण में ध्वजारोहण होगा शाम को श्री अग्रसेन मेला होगा 28 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे महिला खेलकूद शाम को 7:00 बजे अग्रसेन सर्किल पर महाआरती का कार्यक्रम होगा l 29 सितम्बर रविवार को बालक बालिकाओं के लिए अनेको तरह के गेम होंगे एवं दोपहर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐ होंगी 30 सितम्बर को म्यूजिकल डांडिया व गरबा रास, 1अक्टूबर म्यूजिकल हाउजी, 2 अक्टूबर को अंताक्षरी 3 अक्टूबर को अग्रसेन जी की शोभा यात्रा और 4 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह होगा विशाल स्वेश्चिक रक्तदान शिविर -------------------------------------- राकेश हटुका व राजेंद्र अग्रवाल नें बताया की इस बार रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन विशाल स्तर पर किया गया है विशाल रक्तदान में शिविर सर्व समाज के पुरुष एवं महिलाये रक्तदान दे सकते हैँ विशाल रक्तदान शिविर 2 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से 2 बजे तक रहेगा जिसमें मित्तल हॉस्पिटल व जे एल एन के चिकित्स्कों की टीम रहेगी एवं निःशुल्क जाचे भी होंगी एवं कार्डियिलोजिस्ट एवं शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे कार्यक्रम के दौरान मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, गोपाल गोयल कांच वाले, शिव शंकर फतपुरिया, सुनील गोयल, लोकेश अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, शैलेंद्र अग्रवाल,विष्णु मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, राकेश हटुका व मनीष गोयल उपस्थित थे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया