चैक अनादरण के आरोपी को न्यायालय ने किया बरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-AUG-2024 || अजमेर || चैक अनादरण के आरोपी को न्यायालय ने किया बरी अजमेर में न्यायालय श्रीमान विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट चैक अनादरण संख्या -2 की पीठासीन अधिकारी हिमानी जैन द्वारा चैक अनादरण के आरोपी राजकुमार जोधावत पुत्र श्री मोहन लाल निवासी घुघरा अजमेर को 9 लाख 50 हज़ार के चेक अनादरण के आरोप में दोष मुक्त कर बरी किया है। प्रकरण में परिवादी किशन लाल ने अभियुक्त राजकुमार जोधावत के विरुद्ध 9 लाख 50 हज़ार रुपए के चैक अनादरण का परिवाद पेश किया था। जिसमे उसने बताया कि अभियुक्त ने अपने पारिवारिक कार्य के लिए 9 लाख 50 हज़ार रुपए उधार लिए थे और उस राशि को चुकाने के लिए अभियुक्त ने एक चेक परिवादी के पक्ष में जारी किया था जो की अनादरित हो गया। प्रकरण में परिवादी अपने परिवाद में दिए तथ्य सिद्ध नहीं कर पाया और माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता रविंद्र पाल सिंह छाबड़ा व अनिल उदय के तर्कों से सहमत होकर प्रकरण में अभियुक्त राजकुमार को संदेह का लाभ देकर बरी किया ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी