दीन दुखियों की सेवा के लिए सार्थक प्रयास किए जाए --अनिल छाजेड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-AUG-2024
|| अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 रीजन दो जोन तीन की प्रथम जोन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार जैन छाजेड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे क्षेत्र में आने वाले लायंस क्लब अजमेर आस्था,लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक एवम लायंस क्लब उमंग के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष आदि ने भाग लिया
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने इस अवसर पर सभी क्लब पदाधिकारियों से दीन दुखियों की सेवा के लिए अधिक एवम सार्थक प्रयास करने पर बल दिया जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की इस अवसर पर लायन छाजेड़ ने सर्वाधिक सेवा करने हेतु क्लब से नए सदस्यो को जोड़ने पर बल दिया साथ ही सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के साथ प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री द्वारा दिए गए प्रांतीय 5 सूत्रीय कार्यक्रम को क्रियान्वयन में लाने का सुझाव दिया
इससे पूर्व क्लब सचिव ने अपने अपने क्लब का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष 2007.08 लायन अतुल पाटनी ने विचार व्यक्त किए
मीटिंग में लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन रूपेश राठी,सचिव लायन राजेश चौधरी कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी
किशनगढ़ क्लासिक के अध्यक्ष लायन मुकेश गोयल सचिव लायन रमाकांत काबरा कोषाध्यक्ष लायन पदम चंद जैन एवम लायंस क्लब उमंग के अध्यक्ष लायन अशोक गर्ग सचिव लायन राजेंद्र ठाडा कोषाध्यक्ष लायन दीपक डोसी व लायन राकेश गुप्ता लायन अशोक टांक आदि मोजूद रहे ।।।।।।।।
Comments
Post a Comment