बुद्ध ज्योति विहार में 16 वां वार्षिक उत्सव मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 1-SEP-2024 || अजमेर || बुद्ध ज्योति संस्था परिवार अजमेर की ओर से 16 वां वार्षिक उत्सव रविवार को बुद्ध ज्योति विहार अजमेर के प्रांगण में धम्माचारी धम्म रत्न आनंद कि अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ बौद्ध परिवार द्वारा मनाया गया। भिक्ष संघ के सानिध्य में त्रिशरण व पंचशील लिए। संस्था के ट्रस्टी मदनसिंह बौद्ध ने प्रगति रिपोर्ट, आय-व्यय का लेखा जोखा दीनदयाल बौद्ध ने सबके समक्ष रखा। बौद्ध समाज निर्माण की आवश्यकता व उपाय विषय पर सभी ने अपने अपने विचार रखें। बुद्ध ज्योति विहार की नई कार्यकारिणी दो वर्ष के लिए गठित की गई। अध्यक्ष रामसिंह रेगर, उपाध्यक्ष शिवहरे सांवरिया, सचिव वेदप्रकाश बौद्ध, सहसचिव ललित जारेवाल, मीडिया प्रभारी गौतम ज्योतियाना व हेमंत राज भास्कर को बनाया गया। इस अवसर पर उपासिका उमा धनवारिया ने भिक्षु संघ को संघ दान देकर दान की पारमिता का अभ्यास किया। कार्यक्रम में भिक्षुसंघ पूज्य भिक्षु शील शिरोमणि जी, पूज्य भिक्षु नागवंश जी, सामनेर बुद्ध ज्योति जी, गौतम बरुआ महाप्रबंधक ओ एन जी सी जोधपुर, रघुनाथ बौद्ध और सुजाता बौद्ध ने अपने विचार रखें ।।।।।.

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी