निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 142 रोगी हुए लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2024
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 24.09.24 मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा एवम गुलाबपुरा के वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 142 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।आज के कैम्प के लाभार्थी महिला मंडल सिरकाली एवम् स्वर्गीय श्री अमर चंद तातेड पूर्व सरपंच रांताकोट की पुण्य स्मृति में श्री प्रेमचंद मुकेश कुमार,राकेश कुमार, ऋषभ कुमार तातेड रांताकोट/विजयनगर रहे।
शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत व कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरडिया ने आभार व्यक्त किया। प्रेमचंद मेडतवाल ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की। शिविर में महिला मंडल सिरकाली से प्रेमचंद, पारसमल, आनंद कुमार, मंजू मेडतवाल उपस्थित रहे। संस्थान से कार्याध्यक्ष देवकरण कोठारी, प्रेमराज बोहरा, मूल चंद नाबेडा, मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा, सुरेश लोढ़ा, मदन लाल रांका , अमित लोढ़ा, सुशील चौधरी, दिनेश जोशी, प्रेम पाडलेचा, पत्रकार राजकुमार जैन सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया ।।।।।।।।
Comments
Post a Comment