अनंत चतुर्दशी पर सुपार्श्वनाथ मंदिर में 108 रिद्धि मंत्रों से भव्य अभिषेक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2024 || भीलवाड़ा || दिगम्बर जैन समाज के दसलक्षण (पर्युषण) महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर आचार्य श्री सुंदरसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ पार्क मंदिर में सुबह विधि विधान के साथ 108 रिद्धि मंत्रों से भव्य अभिषेक व शांतिधारा सैकड़ो भक्तों के साथ हुई। दोपहर में भगवान का अभिषेक व शांतिधारा के बाद वहां मौजूद सभी समाजजनों ने एक-दूसरे से क्षमायाचना की। दशलक्षण पर्व पर बुधवार सुबह आचार्य सुंदरसागरजी ससंघ के सानिध्य में दस,पांच व तीन उपवास करने वाले तपस्वियों के पारणे संयम भवन में करवाए जाएंगे। सुबह 7 बजे हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से बैण्डबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद आचार्य सुंदरसागरजी महाराज द्वारा दस उपवास की तपस्या आराधना पूर्ण होने पर आहारचर्या होगी। दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन सुबह प्रवचन में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना की गई। प्रवचन में आर्यिका सुलक्ष्यमति माताजी ने कहा कि परिणामों में अत्यंत निर्मलता का नाम ही ब्रह्मचर्य धर्म है। अपनी आत्मा में रमण करना ही ब्रह्मचर्य है। सद्गुणों का अभ्यास करना,अपने आपको पवित्र रखना ब्रह्मचर्य है। अर्न्तयात्रा अर्थात अपनी ज्ञानरूप आत्मा में लीन होना। व्यवहार में मन की वासना या विकारों को जीतने का नाम ही ब्रह्मचर्य है। उन्होंने कहा कि दशलक्षण पर्व है जिसमें अपने भीतर छुपे सद्गुणों को विकसित करने का पुरूषार्थ किया जाता है। जो दशलक्षणों को अपने आचरण में उतार लेता है वह सुख ओर आनंद के वातावरण में विचरण करने लगता है। श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि दशलक्षण पर्व के दसवें दिन सुपार्श्वनाथ मंदिर में मुख्य शांतिधारा व आरती का सौभाग्य प्रकाशचन्द्र ललिता, कैलाशचन्द्र,पूजा, अक्षत, महिमा गंगवाल परिवार एवं निर्मल,चंदादेवी,अर्पित गोधा परिवार ने लिया। मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि सौधर्मेन्द्र का इन्द्र व आरती का सौभाग्य महावीर, मनोरमा, संदीप, खुश्बू, जिनय, धवल बाकलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि दशलक्षण पर्व की आराधना को सफल बनाने में समाजजनों का भरपुर सहयोग मिला ओर भक्ति व तप से परिपूर्ण विभिन्न आयोजन इस अवधि में हुए ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया