देश विदेश में दी गई पूज्य स्वामी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-AUG-2024 || नई दिल्ली || हीरालाल नील -- नई दिल्ली स्थित डालमिया हाउस में स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के कृपापात्र पूर्व सांसद देश के प्रख्यात उद्योगपति संजय डालमिया ने पूज्य स्वामी जी के सेवा संकल्प को दोहराते हुए कहा कि स्वामी जी के बताए सेवा मार्ग पर चलना हमारा अहोभाग्य एवं गौरव है इसी कड़ी में दुबई मैं श्रीएचआर आसवानी ने पूज्य स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके साथ बिताए हर पल अविस्मरणीय है स्वामी कृष्णानंद आश्रम मॉरीशस में मुंशी प्रेमचंद बूझावन ने स्वामी जी को सेवा सुमन अर्पित कर स्मरण किया विश्व ज्योति आश्रम अहमदाबाद में उद्योगपति श्री मदनलाल जायसवाल चेतन भाई रावल एवं गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की कृष्ण कल्याण कुंज बीकानेर में प्रख्यात साहित्यकार भंवरपृथ्वीराज रतनू ने कहा की इस धरा धाम पर नित्य नवीन मानव के जन्मने और मरने का क्रम अनवरत जारी रहता है परंतु कुछ महापुरुष ऐसे होते हैं जिनकी यादें हमेशा अमिट हो जाती है वह हमेशा अमर रहते हैं ऐसे ही महापुरुष बीकानेर की धरती के सपूत विश्व में सेवाधर्म की पताका फहराने वाले मॉरीशस के राष्ट्र संत स्वामी कृष्णानंद जी महाराज की आज विश्व पुण्यतिथि मना रहा है राजस्थान में पूज्य स्वामी जी द्वारा स्थापित जोधपुर अजमेर और शेखावाटी सेवा केंद्र में संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू एवं सवाईसिंह रतनू के नेतृत्व में पूज्य स्वामी जी को सेवा शिविर आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कोलकाता स्थित राजस्थान सूचना केंद्र में अधिकारी हिंगलाजदान रतनू के नेतृत्व में अनेक गणमान्य जन द्वारा पूज्य स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए दासोड़ी गांव स्थित स्वामी कृष्णानंद हॉस्पिटल स्वामी कृष्णानंद वाचनालय मैं स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए बीकानेर स्थित स्वामी कृष्णानंद मार्ग सिलापट्ट पर पुष्पांजलि की गई इस अवसर पर पूज्य श्री नवल बाईसा महाराज चारण साहित्य संस्कृति विरासत एवं दिव्य प्रवचन समसामयिक समाचार पत्र चारणत्व पत्रिका चारणशक्ति नीमेश्वर महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष सांडेराव ठाकुर जगतसिंह राणावत मेवाड़ भवन देवगढ़ में वरिष्ठ समाजसेवी भंवरलाल पितलिया वर्दीचंद जैन महावीरचंद बोहरा किशनगढ़ सेवा भारती सीताराम बंसल गिरधर पुरोहित श्रीमधुलिकासिंह पचेवर फोर्ट विमलचंद जैन शिखर जैन चैनसिंह बलाडा अजीतसिंह चांदरुण वरिष्ठ साहित्यकार विद्वान डॉ गजादान चारण एडवोकेट हितेश मेहता रामजी भाई सोनी कैप्टन खीमसिंह कलालिया रावत समाज अध्यक्ष नारायण सिंह रावत आदिवासी क्षेत्र प्रभारी हिम्मत राम पालीवाल वरिष्ठ अध्यापक विशनदान चारण सूरत मे महेशदान मुंजासर सुखदेव सिंह चुंडासर शेखावाटी चारण अध्यक्ष माधोसिंह खिड़िया जयपुर में श्री प्रमोदसिंह पालावत हरेंद्र सिंह देथा आदि अनेक गणमान्य जनों ने पूज्य स्वामी जी को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी