धर्मनीति से हो राजनीति, सुनिश्चित हो बहन-बेटियों के आत्मसम्मान की सुरक्षा-आचार्य सुंदरसागर महाराज*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-AUG-2024 || भीलवाड़ा || शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ पार्क में श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय संत दिगम्बर जैन आचार्य पूज्य सुंदरसागर महाराज के ससंघ चातुर्मासिक(वर्षायोग) वर्षायोग प्रवचन के तहत रविवार को भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी आचार्यश्री का आशीर्वाद व मार्गदर्शन पाने के लिए पहुंचे। अग्रवाल ने आचार्य सुंदरसागर महाराज की वंदना व पाद प्रक्षालन करते हुए अर्ध समपर्ण व शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्यश्री ने उनके प्रति मंगल भावनाएं व्यक्त करते हुए आशीष प्रदान किया। प्रवचन मे आचार्य सुंदरसागर महाराज ने कहा कि हमारे राष्ट्र को गुलामी के प्रतीक इंडिया नाम से नहीं बल्कि स्वाधीनता के प्रतीक भारत नाम से सम्बोधित किया जाना चाहिए। हम भारतीय है तो भारत ही बोलना चाहिए। राजनीति में धर्म हो तो समाज सुधरता है लेकिन धर्म में राजनीति हो तो धर्म एवं समाज दोनों दूषित होते है। धर्मनीति से राजनीति करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति से भी क्रोध,मान,माया,लोभ,राग,द्धेष हटाना पड़ेगा तभी राम राज्य की कल्पना साकार होगी। बहन-बेटियों के आत्मसम्मान व अस्मिता की सुरक्षा राजनेताओं का प्रथम कर्तव्य है। आचार्यश्री ने कहा कि भारत में हर धर्म के धर्मावलम्बियों को अपनी मान्यता के अनुसार पूजा पाठ करने का अधिकार है पर प्रत्येक को भारत राष्ट्र के प्रति अपने समपर्ण भाव का भी परिचय देना होगा। गुरू आपको उपदेश दे सकता है, मार्ग बता सकता है लेकिन चलने का पुरूषार्थ स्वयं करना पड़ेगा। सबका साथ,सबका विकास ओर सबका विश्वास ही सही मार्ग है। जीयो ओर जीने दो के सिद्धांत आज पूरे विश्व की शांति के लिए प्रांसगिक ओर महत्वपूर्ण है। धर्मसभा में सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा धर्म व सेवा के पथ पर चलते हुए राजनीतिक कार्य करते रहेंगे ओर ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिसके कारण मतदाताओं का विश्वास खंडित हो। उन्होंने कहा कि आचार्यश्री का आशीर्वाद बेहतर जनहित व धर्म समाज के हित के कार्य करने की प्रेरणा देने वाला है। ऐसे महान संतों के चातुर्मास का लाभ केवल क्षेत्र या समाज विशेष को नहीं बल्कि पूरे भीलवाड़ा को मिल रहा है। मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल का शाल, माला,दुपट्टा व पगड़ी से स्वागत श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी व समिति के पदाधिकारियों के साथजैन समाज ने किया। अग्रवाल के साथ पार्षद ओम साईराम का भी स्वागत किया गया। शुरू में मंगलाचरण जिनय जैन, लाड़देवी व मधु जैन ने किया। संचालन पदमचंद काला ने कियाआचार्य सुंदरसागर महाराज के सानिध्य में धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता (एसपीएल) का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ियों के साथ दो कैप्टन व दो एम्पायर भी थे। वर्षायोग के नियमित कार्यक्रम श्रृंखला के तहत प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे भगवान का अभिषेक शांतिधारा, सुबह 8.15 बजे दैनिक प्रवचन, सुबह 10 बजे आहार चर्या, दोपहर 3 बजे शास्त्र स्वाध्याय चर्चा, शाम 6.30 बजे शंका समाधान सत्र के बाद गुरू भक्ति एवं आरती का आयोजन हो रहा है। ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी