सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम में महिलाओ ने उठाया जमकर लुफ्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-AUG-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के द्वारा सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याओं ने दी
समारोह में निर्णायक इंदु जैन एवम सूर्यकांता जैन ने सलोनी जैन को लहरिया क्वीन का खिताब एवम रनर अप ऐश्वर्य लुहाड़िया,प्रीतिका जैन का चयन किया
महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी एवम युवामहिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कनक जैन,विनीता जैन एवम ऐश्वर्या जैन,
विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नवलदेवी प्रेमचंद छाबड़ा रही दीप प्रज्जल्वनकर्ता एवं चित्र अनावरण कर्ता श्रीमती मीना अजय दोषी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल श्रीमती सुधा मुकेश पालीवाल की ओर से पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण की विधायिका एवम राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री महिला एवम बाल विकास श्रीमती अनीता भदेल ने समारोह में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
मंत्री सरला लुहाड़िया एवम भावना बाकलीवाल ने बताया कि छोटा धड़ा की नसिया में स्थापित आदिनाथ निलय के आकर्षक हाल में बड़ी संख्या में लहरिया धारण करके आई सदस्याओं ने आकर्षक एवम मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी
कार्यक्रम संयोजक समिति की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल ने मंच का संचालन किया
समारोह को सफल बनाने में अंजू अजमेरा,रेनू पाटनी,अनीता बड़जात्या,
अंजू गोधा शांता काला एवम मधु काला का एवम गोधा गवाड़ी व आगरा गेट इकाई की सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा
इससे पूर्व संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने समिति के द्वारा धार्मिक एवम सामाजिक कार्य कलापों की जानकारी दी । इस अवसर पर अल्पाहार एवम स्नेहभोज की व्यवस्था मनीष पाटनी ने संभाली।।।।
Comments
Post a Comment