श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला का सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-AUG-2024 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी ईकाई द्वारा एक वृक्ष माता,स्नेही स्वजन के तहत नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गोशाला के प्राचीन कुंड पर मंडल सदस्यों व विशिष्ट अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि वृक्षारोपण मे आम,जामुन, बेल पत्र, अमरुद, अशोक, आंवला, मीठा नीम,हारसिंगार, पपीता, गूंदें, शहतूत आदि के 51पौधे लगाए। वृक्षारोपण मे मुख्य रूप से सावित्री बाई फुले संस्थान अजमेर कीअध्यक्ष शारदा मालेकार,शशि जैन,सन्तोष बाकलीवाल, कविता पाटनी,नीलू जैन, अंतिमा पाटनी, रेणु पाटनी, रेणु सोगानी,अनिता बज,खुशबू पाटनी, सुनिता अजमेरा आदि महिलाएं उपस्थित थी। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,अनिता पाटनी, मंजू गदिया, अनिता बडजात्या, रिंकू कासलीवाल, शशि बज, खुशबू पाटनी, गोशाला संचालक जानकी देवी का कायर्क्रम मे विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी