सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम शनिवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-AUG-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के द्वारा सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम शनिवार,दिनांक 24 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे से आदिनाथ निलय,छोटा धड़ा की नसिया जी में आयोजित किया गया है जिसमे आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याएं प्रस्तुत करेगी श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की अध्यक्ष मधु पाटनी एवम युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कनक जैन,विनीता जैन एवम ऐश्वर्या जैन होगी विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नवलदेवी प्रेमचंद छाबड़ा होगी दीप प्रज्जल्वन कर्ता एवं चित्र अनावरण कर्ता श्रीमती मीना अजय दोषी एवम पुरस्कार प्रदाता श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल श्रीमती सुधा मुकेश पालीवाल है मंत्री सरला लुहाड़िया एवम भावना बाकलीवाल ने बताया कि समिति की सभी इकाई अध्यक्ष इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली समिति सदस्याओ का 23 अगस्त तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर रही है कार्यक्रम संयोजक समिति की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल ने सभी समिति सदस्याओ से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया है जिससे समुचित व्यवस्था हो सकेगी।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी