मार्बल नगरी कि सफाई व्यवस्था चौपट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2024
|| किशनगढ़ || प्रदेश भर में सफाई कर्मचारियों कि झाडू-डाऊन हडताल को आज 7 दिन हो गये है। किशनगढ़ मे गली - मोहल्ले, मैन बाजार सडक पर कचरे के ढेर लगे हुए है नाले नालिया मे कचरे भरे होने से गन्दा पानी सडक व गलियो मे इकट्ठा हो जाने से बदूब से शहर मे आमजन कि हालत खराब हो रखी है और खास बात तो ये है कि उप जिला कलेक्टर (एस.डी.एम.) अर्चना चौधरी के आवास के बाहर पिछले 6 दिनो से पानी भरा हुआ है। हडताल मे सभी वाल्मीकि समाज के स्थाई और अस्थाई कर्मचारी शामिल है। संयुक्त वाल्मीकि एंव सफाई श्रमिक संघ जयपुर अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया के आह्ववान पर सफाई कर्मचारी भर्ती मे वाल्मीकि समाज को 100% प्राथमिकता और सफाई भर्ती मे आरक्षण समाप्त करने और अन्य मांगो के साथ संपूर्ण राजस्थान मे सफाई कर्मचारी झाडू-डाऊन हडताल पर है। वाल्मीकि समाज कि एकता को देखते हुए सरकार ने घुटने टेक दिये है। और सभी जगह कचरे के ढेर और नाले नालिया कचरे से भरी पडी है मैन रोड सडक सभी कचरो से भरा पडा है और आज आनन-फानन मे राजस्थान सरकार ने सभी अखबार , न्यूज चैनल पर नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू कि घोषणा कि है पर (अध्यक्ष) नंद किशौर डंडोरिया ने कहा कि हमे आश्वासन नही चाहिए जब तक राजस्थान सरकार सन् 2012 के नियमों के तहत आदेश और अखबार मे और न्यूज चैनल के माध्यम से सूचना जारी कर विग्यप्ति जारी नही करते तब तक यह झाडू-डाऊन हडताल जारी रहेगी। और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा किशनगढ़ एंव वाल्मीकि समाज पंच कमेटी के पदाधिकारीगण प्रधान बिरदीचंद लखन, किशन लाल लखन, राजगबर धौल, प्रदीप लखन, ब्रजेश चुटेला, रौशन चुटेला, नवल मटँटू, गोपाल धरी, गोपीचंद लखन अर्जुन पंवार, ने सभी से आग्रह कर आगे अध्यक्ष जी के आदेश से ही हडताल समाप्ति की घोषणा कि जायेगी। मिटींग मे राजू चुटेला, मदन लखन, अशौक गोयर, भारत धौल, चांद लौठ, राजेन्द्र चावरिया, सूरज गुजराती, दिनेश लखन, दिलीप मटँटू, टोनी गोयर, जीतू रील, महेश टांक, नीरज डूलगच, करमचंद मटँटू, राकेश लखन, नाथलाल चावरिया, आकाश घारू, महेन्द्र गोयर, राजेश लखन, रामजी लाल गोयर, रितीक तेजी, राहुल चुटेला, प्रहलाद लखन और भी समाज बंधु मौजूद थै। ।।।।।
Comments
Post a Comment