विजयवर्गीय महिला मंडल अजमेर का लहरिया उत्सव 15 अगस्त 2024 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-AUG-2024 || अजमेर || विजयवर्गीय महिला मण्डल अजमेर के द्वारा आगामी 15 अगस्त 2024 नन्दिनी पैलेस पुष्कर रोड अजमेर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम “लहरिया” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक कला और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महिला अध्यक्ष बेला विजयवर्गीय ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बीच पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें एक साथ मिलकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है। महिला उपाध्यक्ष प्रियंका और नीलम विजयवर्गीय ने बताया इस आयोजन में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में 100से ज़्यादा महिलाएँ भाग लेगी साथ ही सभी महिलाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है और कहा है कि यह आयोजन महिलाओं के बीच आपसी सहयोग और भाईचारे को मजबूत करेगा।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया