संसार की कल्याण के लिए भगवान भोले ने किया विवाह -- विनोद शरण महाराज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JULY-2024
|| अजमेर || अजमेर में मदार स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा में विनोद शरण महाराज ने कहा कि जब संसार में किसी भी प्रकार की विपत्ति आती है । तो भगवान शंकर अग्रणीय भूमिका निभाकर उस समस्या का समाधान करते हैं।तारकासुर ने जब पृथ्वी और इंद्रासन पर अपना कब्जा कर लिया तो सभी देवताओ ने भगवान शंकर की स्तुति की और उन्हें इस संसार के कल्याण के लिए प्रोत्साहित किया कि वे विवाह करें । देवताओं ने कहा कि आपका पुत्र ही तारकासुर का वध कर सकता है। आपको विवाह करना होगा। इस पर देवर्षि नारद ने हिमालय की पुत्री पार्वती का विवाह करने के लिए राजा हिमालय को कहा और भगवान शंकर पार्वती के विवाह का शुभ मुहूर्त निकाल कर सभी देवताओं को भगवान शंकर की ओर से आमंत्रित किया इस दौरान ब्रह्मा विष्णु इंद्र 10 दिगपाल, लोकपाल भूत डाकिनी शकुनी काल, महाकाल भैरव सहित न जाने कितने देवी देवता भगवान शंकर की बारात में आए। भगवान शंकर और पार्वती का विवाह हुआ कथा पंडाल में शिव पार्वती विवाह की झांकी सजाई गई बधाई के गीत गाए गए आरती का श्रद्धालुओं को प्रसाद व्यक्तित्व किया गया।।।।।।।
Comments
Post a Comment