मुख्य मंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत विद्यालय में किया वृक्षारोपण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JULY-2024 || अजमेर || मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खेतेश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा में प्रधानाध्यापक अनीता नांगलिया के नेतृत्व में सभी बच्चों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया । प्रधानाध्यापक अनिता नांगलिया ने कहा कि छात्र छात्राओं के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जो वृक्षारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है । हमारे विद्यालय द्वारा उसी महा अभियान के अंतर्गत बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी छात्र छात्राओं ने एक एक पेड़ लगाकर उसको पुष्पित पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक अनिता नांगलिया ने कहा कि वृक्षारोपण द्वारा प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। प्रधानाध्यापक अनिता नांगलिया ने कहा कि आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधा धुंध कटाई कर रहे हैं। जिसके भयावह परिणाम हम सबको देखने को मिल रहे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया