जनकपुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2024 || अजमेर || भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी में शुक्रवार को भव्य पांडाल में कथा, महाआरती व *एक शाम खाटू के नाम* भजन संध्या सहित कई धार्मिक आयोजन हुए। भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन व महाआरती और भजन संध्या में सैंकड़ो श्रद्धालु उमड़े और धर्म लाभ कमाया। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने सैंकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ जी की कथा के रोचक प्रसंग सुनाकर भक्ति रस में डुबोया । पंडित हरीश चन्द्र व्यास जी ने प्रवचन में रथ यात्रा का महत्व बताते कहा कि रथयात्रा की प्रथा सतयुग से चली आ रही है। रथ यात्रा का प्रसंग स्कंद पुराण, पद्म पुराण, पुरुषोत्तम महात्य, जगन्नाथ जी डायरी व सनातन गोस्वामी के रचित ग्रंथो से प्राप्त हुई है। रथयात्रा का उद्देश्य यह है कि लोग जो सम्पूर्ण वर्ष भर में मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाते है, उन प्राणियों को भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सके। गुंडिचा मंदिर वृंदावन का प्रतीक है। जनकपुरी के भव्य पंडाल में आज *एक शाम खाटू के नाम* भजन संध्या हुई जिसमें जयपुर के भजन गायिका हेमलता खंडेलवाल और अजमेर के भजन गायक संजय परिहार और उनके साथी गायक कलाकारों ने एक शाम खाटू के नाम के भजनों की सरिता बहाई। भजन गायिका हेमलता खंडेलवाल ने अपनी सुरीली आवाज में *सांवरे आठों पहर लगाई लंबी जुदाई*, *काना कांकरिया मत मारो मटकिया फूट जावेली,* *सपने का शौकीन कोई कसर ना रह जाए, ऐसा कर दो श्रृंगार सब देखते रह जाऐं,* *ए श्याम तेरे अहसान भूले न भूलू* आदि भजन गाए और भजनों पर भाव विभोर होकर श्रद्धालु जमकर थिरके। अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि भव्य पांडाल में भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूरी की तर्ज पर चित्रण लगातार जारी है, जिसे देखने और भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए अजमेर ही नहीं, वरन जयपुर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद आदि स्थानों से सैंकड़ो श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्रद्धालूओ की बढ़ती संख्या के चलते आज पांडाल में बैठने की जगह में विस्तार किया गया है। प्रतिदिन पंडित भरत शर्मा भगवान श्री जगन्नाथ जी का अनुपम श्रृंगार व महाआरती कर भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगा रहे है। उन्होंने बताया कि आज का अटका प्रसादी डॉक्टर बृज मोहन गोयल परिवार की ओर से भेंट की गई। खीर प्रसाद का भोग श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े की ओर से लगाया गया। प्रतिदिन जल की सेवा महेश गोयल की तरफ से जारी है। सभी श्रद्धालुओं को अटका भोग प्रसाद वितरित किया गया। कथा, महाआरती व भजन संध्या में समिति के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई, उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया, संरक्षक नरेंद्र डिडवानिया, प्रमोद डीडवानीया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बिकानेरिया, सचिव गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। *जनकपुरी में आज होगी एक शाम राधे रानी के नाम भजन संध्या* मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे एक शाम राधे रानी के नाम भजन संध्या होगी भजन संध्या में वृंदावन के भजन गायक पुरषोत्तम बृजवासी व अजमेर से भजन गायिका दीपिका चौहान और उनके साथी कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत