पद स्थापना अधिकारी ने दिलाई नवगठित टीम को पद की शपथ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2024 || अजमेर || विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था का 24 वा पद स्थापना समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के पद पर आसीन प्रांतपाल 2025.26 लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी सदस्यो से क्लब से नए सदस्यो को जोड़ने का आव्हान किया जिससे पीड़ित मानव सेवार्थ अधिक से अधिक सेवा कार्य संपादित हो सके कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समारोह के पदस्थापना अधिकारी एवम मुख्य वक्ता भीलवाड़ा निवासी उप प्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन ने क्लब की नवगठित टीम के अध्यक्ष लायन रूपेश राठी के नेतृत्व में चुनी गई कार्यकारिणी सदस्यों को टीम को उनके कर्तव्यो का बोध कराया संयोजक लायन पदम चंद जैन ने बताया कि लायन रूपेश राठी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन पदम चंद जैन कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी उद्योगपति ओम प्रकाश शर्मा,सरोज अग्रवाल एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत आनंद गोपाल गऊशाला की दो सो अशक्त गोवंश को हरा चारा एवम गुड अर्पण किया,लुहार बस्ती अजयनगर में जीवन यापन कर रहे 100 बच्चो को गणवेश की सेवा दी गई,लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं को अल्पाहार कराया गया,तीर्थराज पुष्कर में स्थापित विमांदित बच्चो का विद्यालय ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान के 60 बच्चो को टी शर्ट एवम ब्लोअर, तीन बधिर पुरुष एवम वृद्ध महिलाओ को आधुनिक श्रवण यंत्र,स्वरोजगार हेतु बालिका को फुट सिलाई मशीन,ग्राम बंदिया की राजकीय विद्यालय में आने वाले 50 बच्चो के लिए शैक्षणिक सामग्री,दो दृष्टि बाधित बालिकाओं को शैक्षणिक शुल्क,ब्यावर के इंडस्ट्रियल एरिया नीमली स्थापित चाइल्ड केयर सेंटर जहा मजदूर वर्ग के 60 बच्चे प्रातः8 से सांय 5 बजे तक शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण कर रहे है को 60 फैंसी ड्रेस प्रदान की गई इस अवसर पर क्लब से जुड़ने वाले नए सदस्य दीनदयाल शर्मा,प्रीति शर्मा,पंकज जोशी एवम किरण जोशी को शपथ दिलाई गई क्लब अध्यक्ष रूपेश राठी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल प्रथम लायन राम किशोर गर्ग, उप प्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन,पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे,लायन सतीश बंसल,संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़,लिया। पी के शर्मा,लायन राजकुमारी पांडे,क्लब के सदस्यगण,प्रांतीय माइक्रो एवम केबिनेट के सदस्य अन्य क्लब के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष एवम गणमान्य नागरिक के साथ सेवा प्रकल्पों के माध्यम से लाभान्वित व्यक्ति उपस्थित रहें इससे पूर्व सदन में राष्ट्रगान गाया गया,लायन आशा राठी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की साथ ही विश्व शांति के लिए मोन प्रार्थना की गई अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने सभी आगंतुकों का शब्दो से स्वागत किया कमल बाफना ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, लायन रूपेश राठी ने निवर्तमान अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा बीते वर्ष में उल्लेखनीय कार्य को संपादित करवाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट करवाए अंत में लायन संजय जैन ने आभार ज्ञापित किया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी