महावीर इंटरनेशनल डायमंड ने किए सेवा कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JULY-2024 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष पर महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार आज वीर मुरलीधर जी छिपा के पुत्र कविश नामा के जन्म दिवस के उपलक्ष पर उनके परिवार श्री ओमप्रकाश जी वीर मुरलीधर जी छिपा की तरफ से महावीर अन्न क्षेत्र में 100 गरीब एवम निसहाय जन को भोजन कराया गया साथ वीर सुरेश रांका ने बताया की महावीर इंटरनेशनल से प्राप्त एक छाता (सुकून की छाव ) का वितरण शांति देवी जो चूड़ियां बेचने का व्यापार करती है वे दिव्यांग की श्रेणी में आती है जिसे यह छाता दिया गया जिसे धूप एवम बारिश से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन वीर सुरेश रांका ,सरकसंक वीर सुशील छाजेड़ , सचिव वीर आशीष डोसी,मीडिया प्रभारी वीर नंद किशोर राठी, वीर मुरली धर जी छिपा , वीर सुनील संचेती, वीर समुंदर बडोला, वीर हेमचंद सिंघवी उपस्थित रहे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत