मणिपुंज प्रतिभा पल्लवित व मणिपुंज सेवा संस्थान द्वारा महिला सुधार गृह जयपुर रोड अजमेर मे वृक्षारोपण किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JULY-2024
|| अजमेर || मणिपुंज प्रतिभा पल्लवित व मणिपुंज सेवा संस्थान द्वारा महिला सुधार गृह जयपुर रोड अजमेर मे वृक्षारोपण किया गया। समाज सेवी पीयूष सुराणा ने बताया कि मणिपुंज प्रतिभा पल्लवित व मणिपुंज सेवा संस्थान की संस्थापिका श्रीमती प्रेमलता मालु (जैन) तथा ट्रस्टी सत्येंद्र कुमार मालु (जैन) द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम मे अनेक फलदार पेड़ पोधै अमरुद,जामुन,अनार,आंवला,नीम्बु,मीठा नीम,तुलसी,गुलाब,मोगरा ईत्यादि के 50 से ज्यादा पौधो का वृक्षारोपण किया गया। इस के साथ ही कई तरह की सब्जियों भिंडी, करेला,घीया, तुराई,लौकी,बैंगन,मूली,गाजर काचरे,मिर्च,टमाटर,धनिया,पोदिना,तुलसी तथा रात रानी,मोगरा व चमेली के सुगंधित फूलों के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर समाज सेविका श्री मति प्रेमलता जैन ने सभी से पर्यावरण को बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। सत्येंद्र कुमार जैन( ट्रस्टी), श्रमजीवी कॉलेज के प्रिंसिपल भार्गव जी, ललित सेठ,मधुलिका सेठ,पारस मल(हिंगड़)जैन,गोपीचंद जी,जतन कंवर एवं अन्य कई साथीगणो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जेल अधिकारी सिस्टर गीता,पुलिस वॉर्डन जेल हिना खान,सीताराम,सीमा,सुशीला(वार्डर जेल) भी उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और सराहा।।।।।।।
Comments
Post a Comment