ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के तत्वधान में मोहर्रम यौमे अशूरा के मौक़े पर ताजिया कमेटियों का किया गया सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2024 || जयपुर || ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के तत्वधान में मोहर्रम यौमे आशूरा के मौक़े पर जयपुर शहर में 325 से भी अधिक व अन्य छोटे छोटे ताजिया भी निकाले गये!जिसमें हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड के द्वारा जयपुर शहर के ताज़ीयो की कमेटीयों के मेम्बरों की ताजिया बनाने की कारीगरी को सहजता पूर्वक देख कर कुछ ताजीयो व ताजिया कमेटी के मेम्बरों को पुरुष्कारो व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस अहमद क़ुरेशी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास शेख़,राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार मोईनुद्दीन नारू,राष्ट्रीय विधि सलाहकार अकबर अली,राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रईस,राष्ट्रीय सदस्य अशरफ़ क़ुरेशी,बोर्ड के कार्यकर्ता व जयपुर शहर के मोजिज लोग मोजूद रहे! *रहीस अहमद कुरेशी (सरकार)* *संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष* *AIM वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया