यातायात निरीक्षक काला का स्वागत किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2024
|| अजमेर || अजमेर के यातायात निरीक्षक भीखा राम काला का एक पहल सेवा की ओर से(सामाजिक संस्था) द्वारा स्वागत किया गया । संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने काला को माला,शाल और राम लल्ला की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया,काला द्वारा अजमेर में ट्रैफिक संबंधी समस्याओं को जैसे अवैध रूप से जमे ठेले, जे.एल.एन. अस्पताल में वन वे ट्रैफिक रहेगा,एम्बुलेंस स्टैंड शिफ्ट करवाने,भारी वाहनों के नो एंट्री प्रवेश पर सख्ती ,अजमेर में कैमरे से चालान बनाए जाएंगे,हेलमेट लगाना जैसे अन्य कई कार्यो को अमलीजामा पहनाया है,साथ ही साथ इस मिशन में श्री देवेंद्र विश्नोई जी ने भी अपना पूरा योगदान दिया है,आज काला साहब से काफी बात हुई,बोले जनता की सुविधा के लिए हम सभी कार्यरत है,ताकि आम जन को परेशानी न हो,इस अवसर पर शैलेश गर्ग,सुनील मवाल,और अन्य लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment