किसी भी काम की शुरूआत भगवान का नाम लेकर करना चाहिए -- रामकिशोर महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2024 || अजमेर || नला बाजार स्थित रामद्वारा में आयोजित चातुर्मास श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के 108 श्री राम किशोर जी महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में हम किसी भी काम की शुरूआत भगवान की वंदना पूजा अर्चना करके ही करते हैं महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों का अमृत पान करके ही वेदव्यास जी ने भगवान गणपति के आशीर्वाद से कई ग्रंथ की रचना की भगवान की माया से ही सारा काम हो रहा है । तभी हमारा पोषण हो रहा है माया रुपी राम को सभी जानते हैं क्योंकि वह सीता पति राम है परंतु ब्रह्म स्वरूपी राम को कोई जानकार जान सकता है जो माया से परे रहकर ही ब्रह्म रूपी राम को जान सकता है । सुखदेव जी वेदव्यास जी भगवान के कई प्रसंग पर महाराज ने प्रकाश डाला । इस दौरान उज्जैन के महंत ध्यानीराम महाराज ने नानी बाई कथा के दूसरे दिन कहा कि नरसी भक्त जी ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करके भक्ति प्रेम मांगा भक्त नरसी जी ने कहा कि हे प्रभु मुझे राधा कृष्ण के दर्शन करवा दो और भगवान भोलेनाथ ने उनकी यह इच्छा पूर्ण की इस दिन महाराज ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। आज के मुख्य जजमान लक्ष्मी तंवर शांति गहलोत त्रिलोक सोनी कमलेश सोनी थे आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद व्यतीत किया गया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत