गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JULY-2024 || अजमेर || अजमेर नला बाजार स्थित रामद्वारा परिसर में रविवार को प्रातः 9:00 बजे गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आगाज होगा जो शाम तक चलेगा। इस दौरान रामसनेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज अपने गुरु की पादुका का प्रातः 9:00 बजे पूजन अर्चन करेंगे। इसके पश्चात अजमेर जयपुर जोधपुर मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र आदि प्रांत से आने वाले श्रद्धालु महाराज श्री का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । अजमेर में 200 साल पुराना राम द्वारा होने पर यहां पर श्रद्धालुओं की काफी तादात में भीड़ आती है । संत उत्तम राम शास्त्री ने बताया कि इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालु को ठहरने की व्यवस्था है और सुबह 11:30 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जो श्रद्धालु भी गुरु पूजन के लिए यहां आएगा उसे भोजन प्रसादी का प्रसाद भी मिलेगा और महाराज श्री का आशीर्वाद भी मिलेगा। दोपहर 2 से 4 श्रीमद् भागवत कथा भी होगी ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया