विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण एवम कैलिपर शिविर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2024
|| ब्यावर || वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार महावीर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र ब्यावर के तत्वाधान में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अजमेर एवम श्री महावीर चंद जी श्री उत्तमचंद जी विनायकिया की पुण्य स्मृति में विनायकिया परिवार के सहयोग से दिनांक 20 जुलाई शनिवार एवम 21जुलाई2024 रविवार को एक विशाल दिव्यांग शिविर ब्रह्मानंद जी की बगीची के पास महावीर भवन विनोद नगर ब्यावर में लगाया जा रहा है इस शिविर में जिन दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम हाथ एवम पैर बनाने हो पाव में कैलिपर लगाने हो, जिन व्यक्ति को व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी की आवश्कता हो वह अपना यूनिक आई डी कार्ड और विकलांग प्रमाण पत्र की कॉपी साथ लेकर आनी होगी वह व्यक्ति अपना अग्रिम रजिस्ट्रेशन वीर सुशील कुमार छाजेड़ को फोन नंबर94614 75704 पर कर सकते हैं या श्री पार्श्वनाथ मेडिकल ब्रह्मानंद जी की बगीची के पास उदयपुर रोड पर भी करा सकते है।कान की मशीन वाले व्यक्ति की कान की जांच कर आवश्कता अनुसार कान की मशीन दी जाएगी। वीर सुरेश रांका ने सभी दिव्यांग से निवेदन है की आवश्कता अनुसार शिविर का लाभ प्राप्त करे एवम अग्रिम रजिस्ट्रेशन करा कर असुविधा से बचे।।।।।।
Comments
Post a Comment