महावीर इंटरनेशनल डायमंड द्वारा किया गया जीव दया सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2024
|| अजमेर || महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर के तत्वाधान में जीव दया सेवा कार्य के अंतर्गत चेयरमैन वीर सुरेश रांका के पूजनीय पिताजी रतनलाल रांका की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र द्वारा महावीर अन्न क्षेत्र में 100 गरीब एवम निशायजन को भोजन कराया गया। इसी कड़ी में मूक पक्षियों के लिए सुभाष उद्यान में प्राज्ञ परिवार द्वारा निर्मित पक्षी आशियाना में स्वर्गीय किशनलाल गोयल की पुण्य स्मृति में भामाशाह राजेश वीर, मनोज गोयल की तरफ से एक बोरी मक्की की डाली गई। इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले संस्था के चेयरमैन वीर सुरेश रांका, सचिव वीर आशीष डोसी, सह सचिव वीर संजय चोरडिया, वीर मनोज गोयल, वीर बसंत बोहरा, वीर शैलेश खिंचा, सत्य नारायण शर्मा, कुमारी इशिका गोयल, कुमारी अरिमा जैन उपस्थित रहे।।।।
Comments
Post a Comment