लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा डॉक्टर्स एवम सी ए दिवस मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायनेस्टिक वर्ष 2024-25 के प्रथम दिन डॉक्टर्स डे एवम सी ए डे के अवसर पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित पारस युरिलोजी एवम मल्टी स्पेसिलिटी हॉस्पिटल पर पीड़ित रोगियों की श्रेष्ठ सेवा देने वाले डॉक्टर एवम अर्थ व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने वाले सी ए का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में अजमेर के प्रसिद्ध एवम वरिष्ठ डॉक्टर जे सी वेद, स्नेहलता मिश्रा, राजकुमार खासगीवाला, मीनल खासगीवाला, अचला आर्य, नीरजा झामारिया, अभिषेक सक्सेना, विवेक शर्मा, मयूर गोयल, गौरी मेहरा, डॉक्टर उमर, डॉक्टर शिवांगी, पी एस रावत, एस पी जिंदल एवम सी ए कोमल मोदी, एकता अग्रवाल, अंकित जैन व अजय नाहर का माल्यार्पण कर लायंस प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर जे सी वेद, डॉक्टर राजकुमार खासगीवाला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित मानव सेवार्थ उनकी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष रूपेश राठी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में लायन अतुल पाटनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन लायन मुकेश कर्णावट ने किया। जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, अध्यक्ष लायन रूपेश राठी, सचिव लायन राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी, लायन संदीप गोयल, लायन पदम चंद जैन, लायन घेवर चंद जैन, लायन महेंद्र डोसी, लायन मुकेश ठाडा, लायन राकेश गुप्ता, लायन आशा राठी, लायन प्रियंका गोयल, लायन अर्पित जैन सहित पारस हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा। ।।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया