वार्ड नंबर 54 मदार मे ट्रांसफार्मर लगाने के सम्बन्ध मे मदार डिस्कॉम कि सहायक अभियन्ता पूजा आर्य को ज्ञापन सोंपा!
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2024
|| अजमेर || वार्ड नंबर 54 मदार मे ट्रांसफार्मर लगाने के सम्बन्ध मे मदार डिस्कॉम कि सहायक अभियन्ता पूजा आर्य को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन मे बताया कि मदार स्थित शक्ति नगर मे सामुदायिक भवन के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हुए है जो कि जमीन कि सतह से लगभग ढाई फूट कि ऊंचाई पर लगे हुए है । इससे कभी भी अनहोनी तथा अप्रिय घटना घटित हो सकती है इसलिए उपरोक्त ट्रांसफार्मर को ऊंचाई पर लगाना अति आवश्यक है ताकि भविष्य मे कभी अनहोनी तथा अप्रिय घटना से बचा जा सकें। इस पर सहायक अभियन्ता ने विश्वास दिलाया कि उपरोक्त प्रकरण कि शीघ्र ही मौका दिखाकर उचित कार्रवाई कर समाधान करा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालो मे वार्ड नंबर 54 के भाजपा के वार्ड अध्यक्ष प्रवीण राठोड, भाजपा नेता मुन्नाभाई मंसूरी, गणेशी लाल जोशी, सुनिल नेलसन, हाजी रज्जाक मोहम्मद अंसारी इत्यादी मौजूद रहे।।।।।।
Comments
Post a Comment