अजमेर में रामकिशोर जी महाराज का चातुर्मास 14 जुलाई से

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2024 || अजमेर || रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर महाराज का 54वा चातुर्मास अजमेर में होने जा रहा है l रामस्नेही संप्रदाय के संत उत्तम राम शास्त्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान 14 जुलाई को सुबह 7:30 बजे आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर से कलशयात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी l इस दौरान महिलाएं सर पर कलश लिए चलेगी l कलश यात्रा का मार्ग में कई जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा और तोरण द्वार भी सजाए जाएंगे l सुबह7:30 बजे से आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर से कलशयात्रा गणेश मंदिर नया बाजार चूड़ी बाजार कचहरी रोड चौराहा मदार गेट होते हुए पुरानी मंडी स्थित रामद्वारा परिसर में पहुंचेगीl महाराज के चातुर्मास के दौरान नंदोत्सव नरसिंह अवतार 56 भोग कृष्ण रुक्मणी विवाह नरसिंह अवतार आदि कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे 21 तारीख को राम द्वारा परिसर में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया जाएगाl इस दौरान राजस्थान मध्य प्रदेश और गुजरात के कई श्रद्धालु अजमेर आएंगे l महाराज रोजाना प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक गुरु दीक्षा देंगेl इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ध्यानीराम जी महाराज नानी बाई का मायरा भी करेंगे|।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी