निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर मे 104 रोगियों ने उठाया लाभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JULY-2024
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के चतर्थ मंगलवार 23.07.24 को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, प्रियदर्शन के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,
शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 104 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने कैम्प के लाभार्थी डॉ.एम एम कोठारी_लता कोठारी,मनोज_सोनाली कोठारी,सुनील_शिप्रा कोठारी,सिद्धार्थ,आयुष, अनुया कोठारी, प्रतिभा_ प्रशांत खुर्दिया, दिया खुर्दिया, सिद्धांत खुर्दिया परिवार अजमेर का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी।
डाक्टर आर के सुरेखा ने बताया कि 22 जुलाई वर्ल्ड माइंड डे रूप में मनाया जाता है,मिर्गी रोग भी दिमाग का रोग है,कोई ऊपरी हवा या बीमारी नहीं है, इसका इलाज सम्भव है।मिर्गी रोग के बचाव व दिमाग को स्वस्थ रखने के उपाय बताये। कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर मे संस्थान के मदन लाल लोढ़ा, पारस सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी, के डी मिश्रा, दिनेश शर्मा,कमल कावडिया सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर की काउंसलिंग एवम योगा के बारे मे श्री अनिल चौधरी द्वारा विस्तार से समझाया गया, व मंच संचालन भी किया गया ।।।।
Comments
Post a Comment