लुहार बस्ती के 100 बच्चे सेवा पाकर हुए प्रफुल्लित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2024 || अजमेर || विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजयनगर अजमेर का स्लम एरिया लुहार बस्ती (साई बाबा मंदिर के पीछे) एवं घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के पदाधिकारी महानगर घुमंतू संयोजक आशीष नगर संयोजक दिवाकर ,कमल खींची, गिरधारीलाल सेन एवं नगर 7 के भगवान सिंह हाड़ा के माध्यम से लगभग 100 जरूरतमंद परिवार के बालक बालिकाओं को नए वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्रमबद्ध तरीके से एवम सम्मान के साथ सेवा पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया