ज्ञान की आराधना का श्रुत पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUNE-2024 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एंव युवामहिला संभाग अजमेर की आगरागेट ईकाई के तत्वावधान मे आज श्रुत पंचमी पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। ईकाई अध्यक्ष अंजु गोधा व कोषाध्यक्ष मधु काला के संयोजन में सेठ भागचंद सोनी की नसिया से अल सुबह अति प्राचीन ग्रंथ षटखंडागम, धवला ,जय धवला ग्रंथ के साथ साथ जिनवाणी माता को ससम्मान एवम बहुत ही श्रद्धा के साथ समिति की सदस्याएं अपने सिर पर रखकर शोभायात्रा सोनीजी की नसिया से आगरा गेट होते हुए महावीर सर्किल पर स्थापित संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ पहुची वहा पर जिनवाणी माता के भजन व आचार्य विद्यासागर जी महाराज के गुणों का गुणगानुवाद किया तत्पश्चात पुनः जिनवाणी संग्रह को ससम्मान स्थापित किया गया। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी व युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने बताया कि तत्पश्चात सरावगी मोहल्ला स्थित महापूत जिनालय मे श्रुत स्कंध महामंडल विधान समिति संरक्षक निर्मला पांड्या के सानिध्य मे कल्पना मुकेश बडजात्या, अनिता व सुशील बडजात्या के सहयोग से किया गया। समाज श्रेष्ठी प्रतिभा सोनी सहित 50 से अधिक सदस्याए एवम अन्य जैन समाज की महिलाएं उपस्थित रही। समिति की मंत्री सरला लुहाडिया व भावना बाकलीवाल ने बताया कि इसी दिन आचार्य पुष्पदंत व आचार्य भूतबलि ने आचार्य धरसेन की सैद्धांतिक देशना को श्रुतज्ञान से स्मरण कर षटखण्डागम शास्त्र की रचना की थी इसलिए श्रुत पंचमी पर्व विश्व के सभी जैन धर्मावलंबी मनाते हे विधान के मंत्रोच्चार पंडित विशाल भईया ने किए। कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी मंजु ठोलिया ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिखा बिलाला, युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी, मंजुला रावका, ललिता बडजात्या,अंजु बडजात्या, मधु गोधा,मनाली बडजात्या, अर्पिता जैन, कल्पना जैन आनंद नगर ईकाई की अध्यक्ष अंजु अजमेरा सहित कईसदस्याए उपस्थित रही।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न