लायंस माता पिता एवम विशिष्ठ व्यक्तियो का सम्मान किया गया, अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी में क्लब सदस्यो द्वारा दी गई सेवाओं की हुई सराहना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ द्वारा क्लब की मीटिंग के दौरान जो कि लायंस भवन पर आयोजित हुई में लायनेस्टिक वर्ष 2023.24 में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले क्लब सदस्यो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग एवम मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल उदयपुर निवासी लायन अनिल नाहर के आथित्य में अध्यक्षीय अवार्ड प्रदान किए गए इससे पूर्व क्लब सचिव लायन कमल चंद बाफना ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष के दौरान 275 सेवा प्रकल्पों की संक्षिप्त में रिपोर्ट प्रस्तुत करी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से 68 बच्चो के लिए गणवेश विद्यालय के संचालक बुद्धि प्रकाश को प्रदान किए साथ ही दृष्टि बाधित बालिका को वर्षभर की कालेज की फीस भी प्रदान की गई संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यो के माता-पिता का सम्मान किया गया साथ ही पीड़ित मानव सेवाकार्यों में विशेष सेवा देने वाली विशिष्ठ महिलाओ का सम्मान भी किया गया क्लब सचिव कमल बाफना ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर एवम मुख्य अतिथि अजमेर लायंस के गौरव उप प्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ कार्यों को उपयोगी बताते हुए प्रसंशा की इस अवसर पर क्लब सदस्य विथ स्पाउस,अन्य क्लब्स के पदाधिकारी,डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के सदस्यगण क्लब सदस्यो के माता पिता एवम आमंत्रित विशिष्ठ व्यक्ति मोजूद रहे। मंच संचालन लायन अतुल पाटनी ने किया। अंत में क्लब कोषाध्यक्ष संजय जैन ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया