महावीर इंटरनेशनल डायमंड ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2024
|| अजमेर || महावीर इंटरनेशनल डायमंड ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर एक व्यक्ति एक पोधा लगाना है के सिद्धांत पर संस्था द्वारा हर सदस्य को एक पोधा लगा हुआ गमला दिया गया जिससे संस्था के सदस्य द्वारा देखभाल की जायेगी और उसे बड़ा हो सके। हर घर के बाहर एक पोधा लगाया जाए जी आगे जाकर वृक्ष का रूप ले सके। इसी के साथ ही संस्था द्वारा लगाए गए 200 पौधे की वापस देख रेख़ कर का कार्य किया जाएगा एवम अगस्त माह में नए पौधे लगाए जायेंगे इस हेतु सभी सदस्य तैयार है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सदस्यो को पोधा वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम में चेयरमैन वीर सुरेश रांका, सरंक्सक वीर सुशील छाजेड़, सचिव वीर आशीष डोसी, सह सचिव वीर संजय चोरडिया, वीर राकेश सुराना, वीर नरेश बंसल,गवर्नर काउंसिल सदस्य वीर राजेश रांका, राधिका चेयरमैन वीरा वीना जी रांका, अतिथि दमयंती जयपाल,(प्रशासनिक अधिकारी) , जानवी जी भरवानी, महेंद्र जी छाजेड़, हरीश जी गहलोत आदि उपस्थित रहे।।।।
Comments
Post a Comment