ईट भट्टा मजदूरो के साथ सुरक्षित प्रवास को लेकर युनियन के साथ बैठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2024 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश ईंट भट्टा मजदूर यूनियन के तत्वावधान में कार्यालय घुघरा अजमेर में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिको के साथ सुरक्षित प्रवास और आगामी सीजन में न्यूनतम मजदूरी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 ईट उद्योग के लगभग 50 से ज्यादा मजदूरों ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रवासी श्रमिको ने राजस्थान प्रदेश ईट भट्टा मजदूर युनियन के बैनर तले मांगपत्र तैयार किया गया। श्रमिकों और युनियन के बिच मांगपत्र तैयार हुआ जिसमे युनियन के सचिव रतनलाल भील और सदस्य रामेश्वर प्रसाद ने बताया की सभी मजदूरो के अधिकारो के लिए हम सभी ने मिलकर विशेष मांग पत्र बनाया है यहां पर आने वाले सभी मजदूर हाथ से मिट्टी बनाने वाले मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 650 रुपये प्रति हजार होनी चाहिए, मिट्टी बनाकर देने पर 550 रूपए प्रति एक हजार ईटों पर देना होगा, 30 मई तक सभी मजदूरों का हिसाब कराकर अपने घर भेजा जाए, ईट भट्टो पर आने जाने का दोनों तरफ से ट्रेन रिजर्वेशन टिकट कराया जाए, सभी श्रमिकों को सप्ताहिक खर्ची दिया दी जाए, सप्ताह में बने ईंट का 50% खर्ची के रूप में दिया जाना चाहिए, ईट भट्टो पर सभी श्रमिकों के लिए बैसिक सुविधाएं जैसे पीने का मिठा पानी, बिजली, शौचालय, बच्चो के लिए शिक्षा स्वास्थ्य इत्यादि की जिम्मेदारी भट्ठा मालिकों की होगी। सुरक्षित प्रवास के दौरान युनियन के साथ मिलकर छतीसगढ से राजस्थान में आने वाले प्रवासी श्रमिकों ने अपनी सर्व सहमति से अपना मांग पत्र बनाया जिसमे आने वाले सीजन में सभी मजदूरो को अपने अधिकार के तहत जो बेसिक सुविधाए मिलनी चाहिए इस मांग पत्र के जरिये ठेकेदारो और भट्टा मालिको के सामने मिलकर रखेंगे ताकि आने वाले समय में सभी प्रवासी मजदूरो का प्रवास सुरक्षित हो।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न