महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर केंद्र द्वारा निशुल्क स्वास्थय जांच परामर्श शिविर संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUNE-2024
|| अजमेर || वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार दिनांक 11/6/24 मंगलवार को म हावीर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र के तत्वधान मैं श्री मति चंद्रा महेंद्र जी सिंघी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र हाउसिंग बोर्ड सांकेत्त नगर पर एक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम स्वास्थय जांच परामर्श शिविर लगाया गया जिसमे 26 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ
वीरा सुशीलछाजेड़ ने बताया की डॉक्टर सी एल परिहार (वरिष्ठ फिजिशियन) द्वारा एलोपैथिक पद्धति से सभी प्रकार के 26 मरीजों को परामर्श दिया गया
इस शिविर में 22मरीजों की शुगर जांच ,22मरीजों की बी पी जांच,18 मरीजों की हीमोग्लोबिन जांच ,15 मरीजों की वजन जांच एवम 5 मरीजों की, ई सी जी की जांच की गई।
शिविर सयोजक वीर समुंदर बडोला ने शिविर में पधारकर लाभ लैनै वालै मरीजों की उत्तम स्वस्थाय की कामना की चेयरमैन वीर सुरेश रांका ने आम जन से अनुरोध किया की हर रविवार को निशुल्क शिविर लगाया जाता है उसका अधिक से अधिक लाभ लें।।।।।
Comments
Post a Comment