लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टिक वर्ष 2024.25 की कार्यकारिणी की घोषणा हुई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JUNE-2024
|| अजमेर || विश्व के सबसे बड़ी सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टिक वर्ष 2024.25 की कार्यकारिणी की घोषणा में लायन रूपेश राठी अध्यक्ष,लायन राजेश चौधरी सचिव एवम लायन हेमंत गट्टी कोषाध्यक्ष के पद को संभालेंगे
नॉमिनेशन कमेटी चेयरमैन लायन निलेश अग्रवाल एवम लायन पदमचंद जैन ने 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाले सत्र की घोषणा करते हुए इस अवसर पर बताया कि कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष मुकेश कर्णावट,
द्वितीय उपाध्यक्ष विनिता अग्रवाल तृतीय उपाध्यक्ष कमल बाफना सहसचिव संजय कावड़िया सह कोषाध्यक्ष अर्पित जैन, टेमर आशा राठी, टेल ट्वीस्टर प्रियंका गोयल के पद को संभालेगी
इसी प्रकार निदेशक दो वर्ष के लिए अंजना शर्मा,रिंकू अग्रवाल,शशि जैन,राकेश गुप्ता,अनिल चौरडिया,महेंद्र डोसी व दिनेश शर्मा निदेशक एक वर्ष के लिए सुनीता वर्मा,प्रियंका विजयवर्गीय,सीमा नाहर,प्रकाश कांठेड़,सुरेंद्र सुराना,राजकुमार जैन व ममता चौधरी है
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर पदम चंद जैन,क्लब सर्विस चेयरमैन राकेश पालीवाल, एल सी आई कॉर्डिनेटर एवम निवर्तमान अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ,मेंबरशिप चेयरमैन निलेश अग्रवाल, जीएलटी कार्डिनेटर विनय लोढ़ा, जीएसटी कार्डिनेटर मुकेश ठाडा एवम जीएमटी कार्डिनेटर सुरेंद्र मेहता होंगे। जन संपर्क अधिकारी के पद को लायन अतुल पाटनी संभालेंगे।।।।।।
Comments
Post a Comment