150 से अधिक जरूरतमंदो तक वस्त्र व खाद्यसामग्री की सेवा पहुचाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के साथ अजमेर की अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी, रेखा सोनी व देवीलाल गमेती आदि के सहयोग से उदयपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र नादरा के नाई गांव में जरूरतमंद परिवार के 150 से अधिक पुरुष,महिलाओ के साथ बच्चो को नए वस्त्र में पैंट,शर्ट, साड़ी ब्लाउज,सलवार सूट के अलावा बच्चो को टी शर्ट और हॉफ पेंट की सेवा के साथ खाद्य सामग्री में बिस्किट टॉफी आदि का वितरण किया गया। अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से सेवा उदयपुर भिजवाई गई जहा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका कमला देवी, गंगा देवी, लक्ष्मी रानी ,श्रीमती दीपेंद्र कुंवर राणावत,जितेंद्र कुमार सिसोदिया, रतन बीज वाले राजकुमार खंडेलवाल का वितरण के कार्य में सहयोग रहा सेवा पाकर सभी ग्रामीण बहुत खुश हुए। सभी ने लायंस क्लब आस्था के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी