बार बार विद्युत ट्रिपिंग के संबंध में विद्युत विभाग कि सहायक अभियन्ता को सौपा ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2024
|| अजमेर || वार्ड नंबर 54 नाका मदार स्थित रेलवे-स्टेशन के सामने हरिओम नगर के आसपास के क्षेत्र में बार बार विद्युत ट्रिपिंग होना वोल्टेज कम ज्यादा होने कि समस्या का समाधान करने हेतू नाका मदार विद्युत विभाग कि सहायक अभियन्ता को ज्ञापन सोपा!
ज्ञापन मे बताया कि उपरोक्त क्षेत्र में घनी आबादी है तथा मदार नाडी पर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि नाकाफ़ी है इसलिए उपरोक्त क्षेत्र में एक और ट्रांसफार्मर लगाना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र वासियो को हो रही परेशानी से राहत मिल सके!
इस पर सहायक अभियन्ता ने कनिष्ठ अभियन्ता से फोन पर शीघ्र ही मौका निरीक्षण कर जरूरी कार्यवाई करने के निर्देश दिए!
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा खोडा गणेश मण्डल पुष्कर विधान सभा देहात अजमेर के उपाध्यक्ष प्रवीण राठोड एस टी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मदन धानका सहीत गणेशी लाल जोशी,मुन्नाभाई मंसूरी,राजेन्द्र बैरवा,विजेंद्र सिंह रोहित बैरवा इत्यादी मौजूद थे।।।।
Comments
Post a Comment